Khabron wala
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में एसटीएफ कुल्लू की टीम को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने मंडी के बिंद्रावणी फ्लाईओवर के नीचे नाकाबंदी के अप दौरान एक व्यक्ति से 1.950 किलोग्राम चरस बरामद की है। रविवार को एसटीएफ की टीम बिंद्रावणी फ्लाईओवर के नीचे वाहनों की चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान पंडोह की ओर से पैदल आ रहा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और पीछे की ओर जाने लगा।
संदेह होने पर पुलिस टीम ने उसे रोका और उसके बैग की तलाशी ली, जिसमें चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान नरेंद्र कुमार (34) पुत्र दुर्गा चंद निवासी नलवागी, डाकघर थाची, तहसील बालीचौकी व जिला मंडी के रूप में हुई है। एसटीएफ के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर मंडी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।









