पदोन्नत मुख्याध्यापकों को 31 दिसम्बर तक पदभार ग्रहण करने के निर्देश

Khabron wala 

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को यहां शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने, प्रशासनिक कामकाज को सुव्यवस्थित करने तथा राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पदोन्नत मुख्याध्यापकों को 31 दिसम्बर तक अपनी नए पोस्टिंग स्थलों पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाचार्यों के लिए डीपीसी प्रक्रिया में भी तेजी लाने को कहा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीएसई पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा का विस्तार राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा सीबीएसई स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की गई है, जिसे जल्द ही प्रदेश मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने 1427 जॉब ट्रेनी पदों के लिए लिमिटेड डायरैक्ट रिक्रूटमैंट (एलडीआर) टैस्ट 2025-26 की समीक्षा की और अधिकारियों को इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। यह परीक्षा 22 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी।

उन्होंने राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों की निर्माण प्रगति की भी समीक्षा की। शिक्षा मंत्री ने खेल सुविधाओं को मजबूत करने और प्रदेश के सभी 9 खेल छात्रावासों में कोच के खाली पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के निर्देश दिए। रोहित ठाकुर ने कहा कि विभिन्न श्रेणियों के 389 सहायक प्रोफैसर के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने अन्य पदों की भर्ती में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

शिक्षकों को कैप्सूल कोर्स करवाने पर विचार, छात्र परिवहन नीति होगी तैयार

उन्होंने कहा कि बायोलॉजी, कैमिस्ट्री, फिजिक्स और गणित आदि विषयों के शिक्षक अंग्रेजी में पढ़ाने में सक्षम हों, इसके लिए शिक्षकों को कैप्सूल कोर्स करवाए जाने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को छात्र परिवहन नीति तैयार करने को कहा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बागवानी को वोकेशनल विषय के रूप में शुरू करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की गई है। उन्होंने पीजीटी, डीपीई और कम्प्यूटर शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए एलडीआर प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने विशेष रूप से सक्षम 187 जेबीटी और अन्य 194 शास्त्री पदों की लंबित भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने राज्य में अगले महीने आयोजित होने वाले 3 राष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी की भी समीक्षा की। परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा राजेश शर्मा, निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली, अवर सचिव मनजीत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!