Khabron wala
राजगढ़ स्थानीय पुलिस ने लहसुन के एक व्यापारी से 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में मध्य प्रदेश के दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम पंचायत छोगटाली के झांगन निवासी लहसुन व्यापारी नारायण दत्त शर्मा ने 29 सितंबर को स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के दो व्यक्ति स्वयं को लहसुन के आढ़ती बताकर उनके पास आए और दो ट्रक लहसुन खरीदने की बात कही।
पहले पहचान न होने के कारण उन्होंने इनकार कर दिया, लेकिन कुछ समय बाद दोनों दोबारा आए और दस लाख रुपए अग्रिम भुगतान कर 22 और 23 सितंबर को दो ट्रक लहसुन ले गए। दोनों उसी रात राजगढ़ छोडक़र फरार हो गए और मोबाइल फोन भी बंद कर लिए। इस प्रकार करीब 22 लाख की ठगी हो गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के जिला रतलाम के रानीगांव निवासी सोहन पाटीदार उर्फ सोनू के रूप में हुई है। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने बताया कि दोनों आरोपी अपनी लोकेशन बदल रहे थे।










