हिमाचल के बल्ह में आदमखोर तेंदुए का हमला, शख्स की मौत, पति-पत्नी और बेटे समेत 5 घायल, लोगों ने तेंदुए को मार डाला

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बल्हघाटी बुधवार सुबह-सुबह आदमखोर तेंदुए की दहशत से कोहराम मच गया. यहां पर आदमखोर तेंदुए ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है, जबकि पांच अन्य लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है.

जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह एक तेंदुए ने बल्हघाटी के तीन अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों पर हमले किए. सबसे पहले उसने चंडयाल में जाकर लोगों को अपना निशाना बनाया और उसके बाद भडयाल में जाकर दहशत फैलाई. इस दौरान उसने चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में मलवाणा गांव में एक युवक पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया.

मृतक की पहचान 40 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र थुंगु राम भ्यूली (मंडी शहर) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि यह प्रवासी युवक है जो मंडी में रहता है और यहां अपने रिश्तेदारों के पास आया हुआ था. वहीं, घायलों में साहिब सिंह पुत्र जोगी मलदार निवासी बिहार, दीनानाथ पुत्र बिक्रम निवासी भडयाल, चंपा देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी मलवाणा, जनित पुत्र दीनानाथ निवासी भडयाल और रेखा देवी पत्नी दीनानाथ निवासी भडयाल शामिल हैं. सभी घायलों का श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार चल रहा है.

सुबह-सुबह हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं, लोग भी हाथों में हथियार और डंडे लेकर अपनी सुरक्षा और तेंदुए को खदेडने के लिए घरों से बाहर निकल आए. बताया जा रहा है कि तेंदुए ने फिर से लोगों पर हमला किया और इस दौरान लोगों ने उसे मार गिराया. तेंदुए के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.

एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं जबकि तेंदुआ भी मारा गया है. मृतक और घायलों को प्रशासन की तरफ से फौरी राहत के साथ ही हरसंभव मदद प्रदान की जा रही है. डीसीएफ मंडी वासु डोगर ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और कार्रवाई शुरू कर दी थी. विभाग अपने स्तर पर भी सारे मामले की जांच कर रहा है.

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!