Khabron wala
प्रदेश में अब तक छह राज्य कर्मचारी, पांच पुलिस कर्मचारी किए बर्खास्त
प्रदेश सरकार ने नशा तस्करों पर शिंकजा कस दिया है। प्रदेश में जहां नशा तस्करों की संपत्तियां ध्वस्त की जा रही हैं, वहीं नशे में लिप्त सरकारी कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नशे के मामलों में लिप्त अब तक छह राज्य कर्मचारी एवं पांच पुलिस कर्मचारी को बर्खास्त किया जा चुका है। नशे में लिप्त सरकारी कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
राज्य में नशा सेवन या नशे से संबंधित गतिविधियों में लिप्त 105 सरकारी कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। इसमें 16 पुलिस कर्मचारी, 71 राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मचारी तथा 18 बैंक एवं केंद्रीय कर्मचारी शामिल हैं। नशे से संबंधित गतिविधियों में लिप्त छह राज्य कर्मचारी तथा पांच पुलिस कर्मचारी को बर्खास्त किया जा चुका है।
अवैध निर्माण के 72 में से 14 मामलों पर कार्रवाई पूरी
प्रदेश में एनडीपीएस अधिनियम के आरोपियों द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण एवं अवैध भवन निर्माण के 72 मामलों में से 14 में कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है, जबकि 58 मामले विभिन्न राजस्व प्राधिकरणों, एनएचआई एवं उच्च न्यायालय में लंबित हैं। अब तक सोलन, कांगड़ा, नूरपुर, पुलिस जिला देहरा और पुलिस जिला बद्दी में 12 संपत्तियां खाली/ध्वस्त की गई हैं तथा दो संपत्तियां सील की गई हैं।
एंटी-चिट्टा ड्राइव अभियान से नशा मुक्त होगा हिमाचल
डीजीपी अशोक तिवारी का कहना है कि एंटी-चिट्टा ड्राइव के परिणामस्वरूप पूरे हिमाचल प्रदेश में नशा-मुक्त वातावरण सृजित होगा, जिससे युवाओं और समाज की सुरक्षा व स्वस्थ विकास सुनिश्चित होगा। राज्य में नशा तस्करी, अवैध दवा निर्माण और मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर लगातार नियंत्रण बना रहेगा। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि नशे पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके।
चंबा में पकड़ी साढ़े छह किलो चरस, दो तस्कर गिरफ्तार
चंबा। जिला चंबा में पुलिस की एसआईयू सैल की टीम ने दो अलग-अलग जगह नाकाबंदी के दौरान कुल छह किलो 530 ग्राम चरस की खेप सहित एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया है। गुरुवार रात पुलिस की एसआईयू सैल की टीम के इंस्पेक्टर गगनदीप व मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगवाई में नड्डल-खैरी संपर्क मार्ग पर एक व्यक्ति के बैग से पांच किलो 128 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान बिशन दास गांव संधी जिला कठुआ के तौर पर हुई। उधर, दूसरे मामले में पुलिस टीम ने चंबा-तीसा मार्ग पर कंदला में स्कूटी सवार महिला से एक किलो 402 ग्राम चरस बरामद की है। महिला की पहचान सलीमा वासी गांव गुवाडा जिला चंबा के रूप में हुई है। एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।
चंडीगढ़ में मंडी के युवक से पकड़ी 764 ग्राम चरस
चंडीगढ़। हिमाचल से नशीला पदार्थ लाकर चंडीगढ़ में सप्लाई करने वाले एक आरोपी को चंडीगढ़ पुलिस की ऑपरेशन सैल ने सेक्टर-39 स्थित जीरी मंडी चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 764 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान ईशान शर्मा के रूप में हुई है, जो हिमाचल के मंडी जिला के रूप में हुई है।
परवाणू में 3.5 ग्राम चिट्टा धरा
परवाणू। पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत पुलिस ने तंबू मोड़ के समीप दो युवकों के पास से 3.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान तरुण निवासी गांव कैंथी, डाकघर गाईघाट, जिला सोलन और देवराज निवासी गांव कैंथी, डाकघर गाईघाट, जिला सोलन के रूप में हुई है।
सोलन में कार सवार पकड़ा नशा
सोलन। पुलिस थाना बागा के अंतर्गत शालूघाट में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी सवार से 152 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मामने की छानबीन कर रही है।
पांवटा में राहगीर से चिट्टा बरामद
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब में स्पेशल पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति से 2.69 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति कुंजा से पैदल आ रहा है, जिसमे पास चिट्टा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो मौके पर 2.69 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।












