Khabron wala
दिनांक 26/12/25 को Special Detection team, Sub Division पांवटा साहिब जिला सिरमौर की पुलिस टीम गश्त के दौरान जब विश्वकर्मा चौक के पास मौजूद थी तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला जिसका नाम रेखा पत्नी साहिल निवासी मकान न0 78 वार्ड न0 7 वालमिकी बस्ती पांवटा साहिब व एक व्यक्ति जिसका नाम अमन पुत्र श्री विजय कुमार निवासी वार्ड न0 7 बालमिकी बस्ती पांवटा साहिब जिला सिरमौर ,पांवटा साहिब मे MC पार्किंग की बेसमेन्ट मे स्मैक/हैरोईन का सेवन कर रहे है जिनके पास भारी मात्रा मे स्मैक/हैरोईन है ।
जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए MC पार्किंग पांवटा साहिब के बेसमेन्ट के मैन हॉल के अन्दर वाले कमरे मे उपरोक्त महिला रेखा व अमन के कब्जे से तलाशी के दौरान कुल 6.56 ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है । जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब मे ND&PS Act के तहत मुक़दमा दर्ज कर आरोपी को आज दिनांक 27/12/25 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उनको दिनांक 30/12/25 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।












