Khabron wala
जिला कुरूक्षेत्र (हरियाणा) के ब्रह्म सरोवर के समीप स्थित होटल एवं पंजाबी धर्मशाला में आयोजित ऑल इंडिया ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का सफल आयोजन 26 से 28 दिसंबर 2025 तक किया गया। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हिमाचल प्रदेश टीम की ओर से कोच के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे द स्कॉलर्स होम स्कूल के अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में ओडिशा, महाराष्ट्र, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, असम, छत्तीसगढ़, हरियाणा, बिहार, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में कुल 650 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता फ्रेशर, सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें क्योरुगी (स्पारिंग) और पूमसे (फॉर्म्स) इवेंट्स शामिल रहे।
प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना, खेल भावना को प्रोत्साहित करना तथा ताइक्वांडो जैसे अनुशासित खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना रहा।
इस आयोजन को खिलाड़ियों, कोचों और खेल प्रेमियों से भरपूर सराहना मिली।
प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 28 पदक अपने नाम किए जिसमें से 16पदक द स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने नाम किए। यह उपलब्धि स्कूल के लिए गर्व का विषय है और अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा है।
स्वर्ण पदक विजेता (Gold Medalists):
इशिका कश्यप
नव्या शर्मा
अद्विक सिंह
अनन्या ठाकुर
वंशिका
नवनीत कौर
विभूति भारद्वाज
रजत पदक विजेता (Silver Medalists):
ऋत्विज शर्मा
हेमांश चौधरी
आराध्या शर्मा
वैष्णवी कश्यप
नवकुंज सिंह कंवर
कांस्य पदक विजेता (Bronze Medalists):
विधि चौहान
कमाक्षी कंवर
राजवीर सिंह
अन्वी शर्मा
विद्यालय के प्रबंधन निदेशक महोदय डॉ. एन.पी.एस. नारंग, निदेशक महोदया श्रीमती गुरमीत कौर नारंग, प्रधानाचार्य श्री अभिषेक शर्मा जी तथा समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रयास की सराहना की तथा उनकी इस सफलता का श्रेय स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक (एच ओ डी) डाॅ कुलदीप कुमार बतान एवं उनकी टीम के सदस्य रोहित शर्मा, प्रवीन कुमार, निशा कुमारी, लक्ष्मी शर्मा, सुधीर कुमार, अमित कुमार और भगवंत सिंह को दिया जिन्होने हर कदम पर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।












