गहरी खाई में गिरी कार, 2 सरकारी कर्मी थे सवार- एक ने तोड़ा दम, दूसरे की हालत नाजुक

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त कार में दो सरकारी कर्मचारी सवार थे। हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि, दसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।

गहरी खाई में गिरी कार

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दोनों घर की ओर जा रहे थे। मगर रास्ते में अचानक कार अनियंत्रित ह गई और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक सरकारी बैंक मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। मैनेजर की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

आपको बता दें कि ये हादसा जंजैहली क्षेत्र के छतरी में रविवार देर शाम पेश आया है। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे। दोनों लोग कार से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लस्सी के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

एक की मौत, दूसरा घायल

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। साथी ही पुलिस को भी हादसे की सूचना दे दी। लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाल जंजैहली अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

You may also likePosts

जबकि, घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे AIIMS बिलासपुर रेफर कर दिया। घायल की पहचान पोविंद्र कुमार के रूप में हुई है- जो कि केलोधार सराज का रहने वाला है। पोविंद्र की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। पोविंद्र विद्युत बोर्ड के कर्मचारी हैं।

बैंक मैनेजर की मौत

मृतक की पहचान पृथ्वी राज के रूप में हुई है- जो कि चीड़गांव, शिमला का रहने वाले थे। पृथ्वी राज हिमाचल ग्रामीण बैंक की सहायक शाखा में प्रबंधक थे। पृथ्वी राज की मौत के बाद उनके परिवार, सहकर्मियों, दोस्तों और पूरे इलाके में मातम पसर गया है। लोगों का कहना है कि पृथ्वी राज बहुत ही मेहनती और मिलनसार स्वभाव के थे। हमेशा लोगों की मदद करने के लिए आगे रहते थे।

मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। फिलहाल, हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!