Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में जहां एक तरफ लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ सोलन जिले के एक परिवार पर साल के आखिरी दिन दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया है।
हादसे ने उजाड़ा परिवार
जिस घर से महज दो महीने पहले बेटे की बारात निकली थी। आज उसी घर से उसी बेटे की अर्थी निकलेगी। युवक की मौत के बाद उसका पूरा परिवार और नविवाहिता गहरे सदमे में है। युवक की दुल्हन के हाथों से अभी मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा था कि शादी के महज दो महीने बाद उसका सुहाग उजड़ गया है।
जानकारी के अनुसार, बीते कल शाम एक कार में तीन लोग सवार होकर रामशहर की ओर से चमदार की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और एक पेड़ से टकरा गई।
कार में तीन थे सवार
पेड़ से कार की टक्कर होते ही उसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। हादसे का शिकार हुए सभी लोग रामशहर, सोलन के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और बाकी दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
दो महीने पहले हुई थी शादी
मृतक की पहचान जसवीर पुत्र संत लाल के रूप में हुई है। हादसे के वक्त गाड़ी जसवीर चला रहा था। बताया जा रहा है कि जसवीर की अभी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। जसवीर की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
हादसे में मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायलों की पहचान हेमंत पुत्र संत लाल और विक्रम कुमार पुत्र प्रभुदयाल के रूप में हुई है। दोनों PGI में उपचाराीन हैं। दोनों घायलों की हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है।
हादसे के कारणों की जांच
फिलहाल, हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। घायलों की हालात स्थिर होने के बाद उनके बयान कलमबद्ध किए जाएंगे।












