Khabron wala
नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस ने वर्ष 2025 में सख़्त और प्रभावी कार्रवाई करते हुए नशा माफिया पर बड़ा शिकंजा कसा है। वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में ND&PS एक्ट के तहत लगभग 90 प्रतिशत अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, नकदी और अवैध संपत्तियां जब्त की गई हैं।
नशा आज प्रदेश और देश की सबसे गंभीर समस्याओं में से एक बन चुका है, जो युवाओं को अंधकार की ओर धकेल रहा है। इस चुनौती से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाए गए। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्पेशल टीमें गठित की गईं और लगातार धरपकड़ की गई।
वर्ष 2024 में सिरमौर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 103 मामले दर्ज किए थे, जिनमें 159 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर 191 अभियोग हो गई और 279 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।
अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया। वर्ष 2025 में 78 मामलों में 1.065 किलोग्राम हेरोइन/चिट्टा जब्त किया गया। इसके अलावा 54 मामलों में 31.45 किलोग्राम चरस, 7.805 किलोग्राम गांजा और 1020 भांग के पौधे बरामद किए गए।
25 मामलों में 2.303 किलोग्राम अफीम, 99.806 किलोग्राम भुक्की, 28.879 किलोग्राम डोडे और 1483 अफीम के पौधे जब्त किए गए। वहीं 34 मामलों में 17,314 नशीले कैप्सूल, 3,778 नशीली गोलियां और 77 शीशियां नशीले सिरप की बरामदगी की गई।
नशा तस्करों से 2,42,220 रुपये नकद और 92.09 ग्राम सोने के गहने भी जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही वित्तीय जांच के तहत 6 अलग-अलग मामलों में 4 करोड़ 43 लाख 31 हजार 551 रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति को सीज और फ्रीज करने की मंजूरी प्राप्त की गई है। यह कार्रवाई ड्रग नेटवर्क की आर्थिक रीढ़ पर सीधा प्रहार मानी जा रही है।
बार-बार नशा तस्करी में लिप्त पाए गए आरोपियों के खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस एक्ट, 1988 के तहत सख़्त कदम उठाए गए। वर्ष 2025 में 7 आरोपियों को तीन-तीन महीने के लिए प्रिवेंटिव डिटेंशन में जेल भेजा गया।
युवाओं को नशे से बचाने के लिए सिरमौर पुलिस ने वर्ष 2025 में 207 नशा जागरूकता शिविर आयोजित किए। स्कूलों और गांवों में जाकर करीब 18 हजार विद्यार्थियों और आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों और इससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।












