युवाओं की पीठ में छुरा घोंप रही सुक्खू सरकार, पुनर्नियुक्ति के जरिए चहेतों को बांटी जा रही ‘रेवडियाँ’ : जयराम ठाकुर

Khabron wala

शिमला : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली को ‘युवा विरोधी’ करार देते हुए कहा कि जो कांग्रेस सत्ता में आने से पहले युवाओं को हर साल एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा करती थी, आज वही सरकार शिक्षित बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी चुनावी गारंटियों को पूरी तरह भूल चुकी है। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा हाल ही में जारी उस अधिसूचना पर कड़ा ऐतराज जताया, जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रिटायर्ड कर्मचारियों को फिर से तैनात करने का निर्णय लिया गया है।

You may also likePosts

ठाकुर ने सवाल उठाया कि एक ओर प्रदेश का युवा दिन-रात मेहनत कर भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है और कई अभ्यर्थी आयु सीमा लांघने की कगार पर हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार सेवानिवृत्त अधिकारियों को 40 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक का भारी-भरकम वेतन देकर सरकारी खजाने पर बोझ डाल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम केवल अपने “खास मित्रों” और चहेतों को लाभ पहुँचाने के लिए उठाया गया है। इसमें पढ़े लिखे बच्चों का भविष्य ही अंधकार मय हो गया है।

न्यायपालिका को गुमराह करने का आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सुक्खू सरकार न केवल जनता को, बल्कि देश की न्यायपालिका को भी गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने हाल ही में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सरकार पर लगाए गए 50 हजार रुपये के जुर्माने का जिक्र करते हुए कहा, “अदालत की नाराजगी यह स्पष्ट करती है कि सरकार के पास न तो कोई विजन है और न ही वह प्रदेश के गंभीर मुद्दों के प्रति ईमानदार है। गलत जानकारी देकर अदालत को भ्रमित करना बेहद चिंताजनक है।”

भर्तियों पर लगा ‘ताला’, युवा सड़कों पर

जयराम ठाकुर ने चयन आयोगों को बंद कर भर्ती प्रोसेस रोकने और लंबित भर्तियों के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया को रोककर सरकार ने पहले ही युवाओं का मनोबल तोड़ दिया है और अब पुनर्नियुक्तियों का यह नया सिलसिला बेरोजगारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आम घरों के बच्चे सड़कों पर धक्के खा रहे हैं, जबकि सत्ता सुख भोग रहे लोग अपनों को उपकृत करने में व्यस्त हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीधी चेतावनी देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल का युवा अब इस धोखे को और बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने मांग की कि सरकार इस ‘जनविरोधी’ नीति को तुरंत वापस ले और पारदर्शी तरीके से नई भर्तियों के द्वार खोले।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला, तो भारतीय जनता पार्टी युवाओं के हक के लिए सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ के सहारे सत्ता हासिल की थी, लेकिन अब वही झूठ उसके गले की फांस बनता जा रहा है क्योंकि जनता अब हकीकत जान चुकी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!