Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां श्री रेणुका जी विधानसभा के हरिपुरधार के पास शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक निजी बस (जीत कोच) गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की पहचान का कार्य अभी जारी है. जबकि 52 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना.
जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला में निजी बस (जीत कोच) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. बस शिमला से कुपवी जा रही थी. इस दौरान हरिपुरधार से 100 मीटर पहले ड्राइवर ने अचानक बस से नियंत्रण खो दिया और बस लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त बस में 66 लोग सवार थे, जिनमें से 14 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 52 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.
सिरमौर एसपी एन.एस नेगी ने बताया, ‘बस एक्सीडेंट में कई लोगों की मौत हो चुकी है. संगड़ाह, राजगढ़ और ददाहू से पुलिस एवं राहत दलों को मौके पर भेजा गया है. घटनास्थल पर बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है’.
सीएम ने जताया शोक
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिरमौर के हरिपुरधार के पास हुई बस दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईश्वर से दिवंगतजनों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. वहीं, सीएम ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने और घायलों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला में रेफर किया गया है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस में 66 यात्री सवार थे. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सिरमौर एन.एस. नेगी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.
डिप्टी सीएम ने जाना घायलों का हाल
हादसे के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती कराया गया. बस हादसे की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री घायलों से मिलने मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने हरिपुरधार बस हादसे में घायल एवं उपचाराधीन यात्रियों का कुशलक्षेम जाना.
इस मौके पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, ‘इस हृदयविदारक दुर्घटना में 14 लोगों की दुःखद मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है. प्रशासन तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा हुआ है. घायलों को हर संभव बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना करते हैं’.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दुख
वहीं, इस हादसे पर रेणुका जी से विधायक और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार ने गहरा दुख जताया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘अभी-अभी एक अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है कि हरिपुरधार में जीत कोच बस का एक गंभीर सड़क हादसा हो गया है. यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और इससे हम सभी व्यथित हैं ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले. इस दुख की घड़ी में कांग्रेस परिवार पूरी संवेदना और एकजुटता के साथ पीड़ितों के साथ खड़ा है’.
जेपी नड्डा ने भाजपा नेताओं से ली जानकारी
वहीं, हरिपुरधार बस हादसे पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी शोक जताया है. जेपी नड्डा ने कहा, ‘इस कठिन समय में भाजपा पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’. वहीं, उन्होंने बस हादसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से फोन पर स्थिति की जानकारी ली.
बस हादसे पर सांसद अनुराग ठाकुर ने गहरा दुख प्रकट किया. अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मेरे देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के हरिपुरधार में एक निजी बस के गहरी खाई में पलटने से लोगों के दुखद निधन व कई यात्रियों के घायल होने की सूचना अत्यंत कष्टदायी है. मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के साथ हैं. मैं इस हादसे के घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं’.
इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंन ने भी सिरमौर जिला के हरीपुरधार में हुई निजी बस दुर्घटना को अत्यंत दुखद, पीड़ादायक एवं हृदयविदारक बताया.












