दोपहर तीन बजे यह हादसा हुआ था और हरिपुरधार बाजार से 100 मीटर पहले यह बस खाई में गिर गई. चौंकाने वाली बात है कि इस 39 सीटर बस में कुल 66 लोग सवार थे और बस पूरी तरह से ओवरलोड थी.इस हादसे के बाद क्षेत्रीय परिवहन विभाग की अधिकारी सोना चंदेल को सस्पेंड करने के मांग सोशल मीडिया पर हो रही हैं पिछले कई वर्षों से वह सिरमौर में ही डेरा जमाए हुए हैं और उन पर कई बार भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हैं इसके अलावा बेसन और खनन के डंपरों के खिलाफ भी वह कार्रवाई नाम मात्र कर रही थी
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रेणुकाजी के हरिपुरधार में निजी बस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. इसमें बच्चे, महिलाएं भी शामिल हैं. शुक्रवार दोपहर 3 बजे यह हादसा हुआ है. हादसे के घायलों को नाहन, सोलन, राजगढ़ और शिमला के आईजीएसी भेजा गया. पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने हादसे पर शोक जताया है. इस घटना में कुल 52 लोग घायल हुए हैं. बस में कुल 66 लोग सवार थे.












