Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में चिट्टा (हेरोइन) सेवन और तस्करी में पुलिस के जवान भी शामिल हैं. ताजा मामले में बिलासपुर पुलिस ने एक पुलिस जवान और बिजली कर्मचारी को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी जवान को दूसरी बार चिट्टे के साथ पकड़ा गया है. दोनों से 2.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर पुलिस ने जिले के सुंगल के पास नाकाबंदी की थी. इस दौरान पुलिस जवान और बिजली बोर्ड के कर्मी को चैकिंग के लिए रोका तो 2.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. इसके अलावा, 70,500 रुपये नकदी भी दोनों के पास मिली है. एसपी संदीप धवल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि
सदर पुलिस टीम ने 2.85 ग्राम चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी में पता चला है कि सदर थाना पुलिस ने एसएचओ राजेश पराशर की अगुवाई में नाका लगाया था. दोनों आरोपी कार में सवार थे. आरोपियों की पहचान बिजली कर्मचारी सुरेंद्र कुमार (37 ), गांव बागी, बनौला, जिला बिलासपुर, और पुलिस जवान विशाल कुमार (32) , गांव बिनौला, बिलासपुर के रूप में हुई है. गौरतलब है कि पुलिस जवान विशाल कुमार को 3 जनवरी 2025 में भी बिलासपुर में चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, जेल से छूटने के बाद आरोपी फिर से चिट्टा तस्करी में लग गया.
पहली गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जमानत मिल गई थी और फिर उसे शिमला में तैनात किया गया था. हालांकि, बाद में जवान ने सेटिंग करते हुए दोबारा बिलासपुर में अपनी तैनाती करवा ली और अभी उसे विजिलेंस बिलासपुर में अटैच किया गया था. हालांकि, उसके बारे में पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी. बताया जा रहा हैकि आरोपी ड्रग एडिक्ट के साथ साथ चिट्टे की सप्लाई भी करता है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में चिट्टी की तस्करी में अब तक 60 से अधिक सरकारी कर्मचारियों का भूमिका सामने आ चुकी है. इन्हें नौकरी से निकालने की भी तैयारी की जा रही है











