Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में महिलाओं, युवतियों और नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आए दिन सामने आ रहे दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के मामलों ने समाज और प्रशासन दोनों को झकझोर कर रख दिया है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला हिमाचल के शिमला जिला से सामने आया है। जहां शादी के कई महीने बाद युवती के नाबालिग होने का खुलासा हुआ है।
गांव के युवक के साथ गई थी लड़की
जानकारी के अनुसार, शिमला जिले के जनजातीय क्षेत्र डोडरा-क्वार से जून 2025 में एक युवती अपने माता-पिता को बिना बताए गांव के ही एक युवक के साथ घर से चली गई थी। दोनों ने आपसी सहमति से विवाह कर लिया और पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे। उस समय न तो परिवार और न ही प्रशासन को युवती की वास्तविक उम्र को लेकर कोई जानकारी थी।
मामला उस समय उजागर हुआ जब 9 जनवरी 2026 को युवती अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए पहुंची। जांच के दौरान डॉक्टर ने उसके आधार कार्ड की जांच की, जिसमें सामने आया कि युवती अभी 18 वर्ष की आयु पूरी नहीं कर पाई है। यह जानकारी मिलते ही चिकित्सा अधिकारी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी।
आठ महीने घरवाले क्यों रहे खामोश
जून 2025 में हिमाचल के एक गांव से एक युवक 18 साल से कम उम्र की लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उससे शादी रचा ली। दोनों लंबे समय तक साथ रहते रहे, लेकिन परिवार और समाज की चुप्पी कई सवाल खड़े करती रही।
खैर, सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की। युवती के बयान दर्ज किए गए, जिसमें उसने बताया कि वह जून 2025 में युवक के साथ स्वेच्छा से घर से गई थी और बाद में दोनों ने विवाह कर लिया। हालांकि, दस्तावेजों के अनुसार उस समय वह नाबालिग थी, जिस कारण मामला कानून के तहत गंभीर बन गया।
पोक्सो एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज
पुलिस ने इस संबंध में थाना चिड़गांव में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 और पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।












