हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम में पांवटा साहिब के सरदार तपिंदर सिंह सैनी की नियुक्ति

Khabron wala

हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता तपिंदर सिंह सैनी को हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का गैर-सरकारी निदेशक (Non-Official Director) नियुक्त किया है।

यह नियुक्ति राज्यपाल द्वारा निगम के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन एवं आर्टिकल्स की धारा 69 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, तपिंदर सिंह सैनी का कार्यकाल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नामांकन की तिथि से दो वर्षों का होगा। इस नियुक्ति को सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सरकार का एक अहम कदम माना जा रहा है।

You may also likePosts

आज 14 जनवरी 2026 को शिमला से जारी किया गया, जिस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) श्याम भगत नेगी, आईपीएस के हस्ताक्षर हैं। आदेश की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव, सभी विभागाध्यक्षों एवं संबंधित अधिकारियों को सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दी गई है।

सरदार तपिंदर सिंह सैनी की इस नियुक्ति से पांवटा साहिब सहित पूरे सिरमौर जिले में हर्ष का माहौल है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता असगर अली ने कहा कि आज हमारे लोकप्रिय मननीय मुख्य मंत्री महोदय जी के आशीर्वाद से सरदार तपिंदर सिंह सैनी को अल्पसंख्यक निगम में निदेशक डायरेक्टर बनाया गया है l जिसके लिए में और हम सब पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के लोग मननीय मुख्य मंत्री जी का धन्यावाद व आभार प्रकट करते हैं l

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!