Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुफरी में मर्डर का मामला सामने आया है. यहां पर दो मजदूरों में झड़प में एक की जान चली गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार, शिमला के ढली थाना के तहत कुफरी की यह घटना है. बीती रात को दो नेपालियों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई. कुफरी की पीएचसी के पास ये दोनों नेपाली किराये के कमरे में रहते थे. इस दौरान दोनों में मारपीट हुई और एक के सिर पर गंभीर चोट लगी.
मृतक की पहचान नेपाल के रहने वाले राजकुमार के रूप में हुई है. जो कि भानु नाम के युवक के साथ कमरे में रहता था. नेपाल का रहने वाला भानू कुफरी में ठेकेदार के पास काम करता था.
बीती रात को दोनों ने खाना बनाया और फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मारपीट होने लगी तो पास में रहने वाले एक शख्स ने चिखने चिल्लाने की आवाज सुनी. इस दौरान जब भगत शाही नाम का मजदूर कमरे में पहुंचा तो देखा कि उसके सिर से खून बह रहा है औऱ वह बिस्तर पर पड़ा हुआ है. उसके सिर पर किसी चीज से वार किया गया है. हालांकि, दूसरा मजदूर भी वहीं पर लहूलुहान था.
दोनों को घायल हाल में इलाज के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर राजकुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल, ढली पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज किया है. भगत शाही के बयानों पर केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता भी नेपाल का ही रहने वाला है.












