Khabron wala
पौंटा साहिब के सरकारी अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नाइट ड्यूटी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। कुछ दिन पहले ही एसडीएम पौंटा साहिब गुंजित सिंह चिम्मा द्वारा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नाइट ड्यूटी पर स्पष्ट रूप से रोक लगाने के आदेश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल में नाइट ड्यूटी लगातार जारी बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एसडीएम के आदेशों के बाद उन्हें उम्मीद थी कि अस्पताल की व्यवस्था सुधरेगी और दिन के समय विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट नजर आ रही है। आदेश के बावजूद नाइट ड्यूटी जारी रहना प्रशासनिक निर्देशों की खुली अवहेलना माना जा रहा है।
आम जनता और मरीजों के परिजनों में इसको लेकर भारी नाराजगी है। लोगों का आरोप है कि आदेशों की अनदेखी के कारण उन्हें इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है और गंभीर मरीजों को समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा नहीं मिल पा रही है।
अब यह देखना अहम होगा कि एसडीएम कार्यालय और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में क्या सख्त कदम उठाते हैं और आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं। जनता प्रशासन से मांग कर रही है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।












