शिमला से लौट रही फॉर्च्यूनर डिवाइडर से भिड़ी: लेडी कॉन्स्टेबल समेत 5 सवार थे- कोई ना बचा..

Khabron wala

पंजाब में जारी घने कोहरे ने एक दर्दनाक हादसे को जन्म दे दिया। शनिवार सुबह बठिंडा जिले में नेशनल हाईवे पर शिमला से लौट रही एक फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में महिला कॉन्स्टेबल सहित कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बठिंडा के गांव गुड़तड़ी के पास हुआ, जहां टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

जान गँवाने वालों की उम्र 25 से 30 के बीच

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद फॉर्च्यूनर के अंदर फंसे शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान अर्जुन, सतीश, जनक, भारत और अमिता बेन के रूप में हुई है। सभी गुजरात के बनासकांठा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और उनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी। अमिता बेन पंजाब पुलिस में महिला कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थीं।

एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि सभी लोग शिमला घूमने गए थे और वापसी के दौरान घने कोहरे के कारण ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। कम दृश्यता के चलते फॉर्च्यूनर सीधे डिवाइडर से जा टकराई, जिससे किसी को भी बचने का मौका नहीं मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जांच की जा रही है।

घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

इस बीच, चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र ने पंजाब और चंडीगढ़ में 21 जनवरी तक घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि शीतलहर की संभावना कम है, लेकिन कोहरे का असर लगातार बना रहेगा। पंजाब में नवांशहर में न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

उधर, हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने करवट ली है। लाहौल-स्पीति और चंबा की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने कांगड़ा, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। अगले छह दिनों तक ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।

वहीं, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के 13 शहरों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों का ध्यान रखने की अपील की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!