कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
Khabron wala
पांवटा साहिब, 19 जनवरी- उपमंडलाधिकारी पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा की अध्यक्षता में आज उपमंडल अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब में उपमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबन्ध में बैठक आयोजित की गई।
एसडीएम गुंजित चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह नगरपालिका मैदान पांवटा साहिब में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद मैदान पांवटा साहिब में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय आयोजन को सफल बनाने के उ्देश्य से विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों व स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि आज की बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह को यादगार व आकर्षक बनाने के मद्देनजर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए निर्धारित उत्तरदायित्वों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाएं।
एसडीएम गुंजित चीमा ने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया।
उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी तथा निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों व अध्यापकों के साथ गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर धरातल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।












