Khabron wala
जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा, में जोहडो के पास एक मोटरसाइकिल से 12 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली, जिसमें हैरोइन/चिट्टा पाया गया। मोटरसाइकिल चालक इमरान पुत्र जमील अहमद निवासी मिश्रवाला तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0व रबिल हुसैन पुत्र शमशेर अली निवासी मिश्रवाला को गिरफ्तार किया गया है।
इस सन्दर्भ में पुलिस थाना माजजरा में दिनांक 22/01/2026 को धारा 22,29 ND&PS ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा आरोपीगण का माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया जा रहा है।
*जिला सिरमौर में सड़क हादसे के दो अभियोग दर्ज*
पुलिस थाना रेणुका जी, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। गगन पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी गाँव क्यारटा पिपल्टी , जिला सिरमौर अपनी स्कूटी न0 HP79-1877 पर जा रहे थे, जब वह खालाक्यार लठियाणा बाई फ्रिकेशन के नजदीक अपना नियंत्रण खो बैठे और स्कूटी गिर गई।
इस सन्दर्भ में पुलिस थाना रेणुका जी में धारा 281,125(a) BNS में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
एक अन्य मामला में पुलिस थाना सदर नाहन, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में दोसड़का काला आम्ब के पास एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। सोहिल अली पुत्र श्री लियाकत अली निवासी कुन्दन का बाग नाहन,जिला, सिरमौर अपनी गाड़ी को गलत दिशा में चला रहे थे, जब एक अन्य वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
इस सन्दर्भ में धारा 281, 125(a) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।











