पांवटा साहिब : सरकारी बस का प्रबंध नहीं होता तो होगा प्रदर्शन छात्रों का अल्टीमेटम |

उपमंडल पांवटा साहिब में स्कूल,कॉलेज व आई० टी० आई० के छात्र व छात्राओं ने बस ना होने की सुविधा को लेकर एसडीएम एच एस राणा से मिले। इस दौरान उन्होंने कालेज व स्कूल में आने के लिये सरकारी बस न होने के लिये शिकायत पत्र सौंपा। छात्रों ने बताया की उन्होंने इस बारे में एसडीएम को  पहले भी अवगत करवाया था। की हमारे गाँव में कोई भी सरकारी बस की सुविधा नहीं है |

धौलाकुआं के साथ लगता गाँव रामपुर भरापुर, माजरी,गिरिनगर, परदूनी,कोटड़ी-ब्यास, गुलाबगढ़, टोका, जमनीवाला व वायाकुंआ इत्यादि गाँव में सरकारी बस की सुविधा नहीं है। इन गांव से लगभग 150 से 200 छात्र व छात्राओ को प्राइवेट बसों से सफर करना पड़ता हे। ये बसों वाले हमसे मन मर्जी का किराया वसुलते हे और ये बसे कभी-कभी शादियों की बुकिंग पर चली जाती हे  इस कारण हमे स्कूल, कॉलेज,  व आई० टी० आई० आदि संस्थानों से छुट्टी करनी पड़ती है। प्राइवेट बसों वालो का मानना यह हे की अगर आप पूरा किराया  नहीं दे सकते तो आपको बस की छत पर  बैठकर सफर करना होगा।

You may also likePosts

और  लड़कियों से बतमीजी से बात करते हे और न ही इनके पास टिकटे होती है और प्राइवेट बसों के ड्राइवर बसों में फुल साउंड करके स्पीकर चलाते हे जब उन्हें आवाज कम करने क लिए कहा जाता हे तो वह बोलते हे की आप हमारी बसों में सफर क्यों करते हो। इसलिए हमे इन बसों में में मजबूरन सफर करना पड़ता हे ताकि हम समय पर अपने-अपने संस्थानों पर पहुँच सके। हम सभी विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से समन्ध रखते हे हम पूरा किराया नहीं दे सकते। यदि रविबार 20 अगस्त  तक हमारे लिए सरकारी बस का प्रबंध नहीं हुआ तो हम स्कूल, कॉलेज छोड़ने को मजबूर हो जायेगे या धरना पर्दशन करेंगे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!