जिला सिरमौर के राजपुर ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर केएल भगत ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके कारण वे क्रिटिकल हालत के चलते वेंटिलेटर पर बताए जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर केएल भगत ने अधिक मात्रा में नींद की गोलियां निगल ली, जिसके चलते उनकी हालत खराब होने लगी ऐसी स्थिति में उनकी बेटी ने उन्हें देर शाम पांवटा अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है वह उत्तराखंड के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर क्रिटिकल हालत में भर्ती हैं।
बताया जा रहा है कि जेहनी तौर पर वह काफी परेशान चल रहे थे, कुछ रोज पहले वह बाथरूम में चक्कर खाकर गिर गए थे और उनको रीड की हड्डी में काफी चोट आई थी जिसके चलते वह 8-10 दिन बिस्तर पर भी रहे थे हालांकि फिलहाल वह बिल्कुल ठीक हो गए थे। अभी तक इस पूरे मामले में किन कारणों से ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर केएल भगत ने नींद की गोलियों को निगला है इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस अधिकारियों को इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
वही इस बारे में चीफ मेडिकल ऑफिसर जिला सिरमौर राकेश प्रताप ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला है। उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है।












