Khabron wala
राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करते हुए आज यहां लोक भवन में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर के स्थापना दिवस मनाए गए। यह कार्यक्रम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें इन चारों राज्यों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और साझा परंपराओं को रेखांकित किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल तथा लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने अपने गृह राज्य की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न राज्यों के स्थापना दिवस मनाने से आपसी सौहार्द, प्रेम और भाईचारे की भावना को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ पहल सांस्कृतिक आदान-प्रदान का सशक्त माध्यम है, जो देश के नागरिकों को एक-दूसरे की परंपराओं और मूल्यों से जोड़ती है तथा राष्ट्रीय एकता को मजबूत करती है।
राज्यपाल ने कहा कि ऐसे आयोजन सहयोग और एकता की भावना के प्रतीक हैं तथा भारत की अखंडता को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में निवास कर रहे उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर के लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी किया गया। धर्मेंद्र भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग की ओर से राज्यपाल एवं लेडी गवर्नर को पारंपरिक उपहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए।
समारोह में विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विविधता पर आधारित एक लघु वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया। इसके पश्चात पूजा कलामंच के कलाकारों द्वारा उत्तर प्रदेश की लोक परंपराओं पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई,
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह, उप महानिरीक्षक पुलिस अंजुम आरा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।











