77वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने ऐतिहासिक रिज मैदान पर फहराया तिरंगा….

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 77वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने फहराया तिरंगा

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में आज राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगा फहराने के बाद राज्यपाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिमला मेहर पंवार के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण किया और 1 जेएंडके राइफल्स के लेफ्टिनेंट शाश्वत तिवारी के नेतृत्व में हुई भव्य मार्च-पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उपस्थित रहीं।

मार्च-पास्ट में भारतीय सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, पंजाब पुलिस, हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन सेवाएं, हिमाचल प्रदेश डाक सेवाएं, आपदा प्रबंधन, पूर्व सैनिक, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सहित विभिन्न टुकड़ियों ने भाग लिया, जो अनुशासन, एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक रहीं।

इस अवसर पर राज्यपाल ने शिमला जिला के चोपल तहसील अंतर्गत चांबी डाकघर के तहत गगाना गांव निवासी रितिक चौहान को जीवन रक्षा के क्षेत्र में अद्भुत साहस का परिचय देने के लिए उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया।

विभिन्न सरकारी विभागों की विकासात्मक उपलब्धियों और योजनाओं को दर्शाती रंग-बिरंगी झांकियां समारोह का प्रमुख आकर्षण रहीं।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में और अधिक रंग भर दिए। नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर, पटियाला के कलाकारों ने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तराखंड के लोक नृत्य प्रस्तुत किए। हिमाचल प्रदेश पुलिस की एकलव्य कला मंच, प्रथम आईआरबीएन बंगरह (ऊना) ने ‘नशामुक्त हिमाचल’ विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशीले पदार्थों, विशेषकर चिट्टा, के सेवन और अवैध तस्करी के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाई। हमीरपुर और शिमला के कलाकारों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

समारोह में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक कुलदीप राठौर और मोहन लाल ब्राक्टा, प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, शिमला नगर निगम के महापौर सुरिंदर चौहान, मुख्य सचिव संजय गुप्ता, पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी, उप-महापौर उमा कौशल, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं सैन्य अधिकारी तथा प्रदेशभर से आए लोग उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!