सिरमौर: ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था युवक, कार ने उड़ा दिया; थमी सांसें

Khabron wala

घर से “शाम को मिलते हैं” कहकर निकला युवक जब वापस लौटा तो ज़िंदा नहीं, बल्कि लाश बनकर। उस पल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। ऐसा ही दिल दहला देने वाली घटना जिला सिरमौर के रहने वाले एक परिवार के साथ घटी है। जहां बाइक और कार की आमने-सामने हुई तेज टक्कर में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बाइक और कार की हुई टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार ,मामला जिला सिरमौर के युवक की चंडीगढ़–पंचकूला रोड में बीते शनिवार रात करीब 8 बजे पेश आया है। जब बाइक और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई और युवक कि जान चली गई। बताया जा रहा है कि युवक चंडीगढ़ के मनिमाजरा में मुथूट फाइनेंस कंपनी में काम करते थे।

शनिवार शाम को ड्यूटी खत्म करने के बाद वह बाइक से अपने घर नाहन लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार की बाइक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान
दीपक ठाकुर उम्र 27 साल, पुत्र तिलक राज, गांव रहोर-निहोग जिला सिरमौर के रुप में हुई है।

दीपक के पिता तिलक राज बिजली बोर्ड से रिटायर्ड हैं। जवान बेटे की अचानक मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन तुरंत पंचकूला के लिए रवाना हो गए। गांव निहोग में भी इस घटना से मातम छा गया है।

CCTV में हुई कार की पहचान
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। रामगढ़ चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर तेजिंदर पाल ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज देखी गई है, जिससे हादसे में शामिल वाहन की पहचान हो गई है। वाहन और उसके चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार, लापरवाही या किसी और वजह से हुआ। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और शाम तक शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की असली वजह साफ हो पाएगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!