Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों आकस्मिक मौत से मरने वालों के आँकड़े बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश एक सोलन जिले से सामने आया है। जहां शहर के डालडा कॉलोनी चौक बाजार क्षेत्र में एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई।
सुमित ने दी पुलिस को शिकायत
जानकारी के अनुसार, आज बुधवार सुबह करीब 10:35 बजे सोलन शहर चौकी को सूचना दी गई कि व्हाइट हाउस बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर किराये के कमरे में रहने वाले शख्स की हालत बेहद गंभीर है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता सुमित कुमार का बयान दर्ज किया गया। सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी राजू के साथ शख्स के कमरे में गया था।
सिर नीचे किए बैठा हुआ था कुर्सी पर
कमरे के अंदर व्यक्ति बैड के पास कुर्सी पर सिर नीचे किए बैठा हुआ था और उसे काफी परेशानी हो रही थी। दोनों ने उसे संभालने की कोशिश की और बाहर निकालकर सीपीआर भी दिया, लेकिन उसने न तो कोई प्रतिक्रिया दे रहा था, न ही सांस ले रहा था और न ही बोल पा रहा था।
इस पर उन्हें आशंका हुई कि उसकी मौत हो चुकी है और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
चाकू-छुरी तेज करने का काम करता था शख्स
मृतक की पहचान पवन पुत्र बंसी लाल, निवासी चंडीगढ़, उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में हुई है। वह पेशे से चाकू और छुरी तेज करने का काम करता था। पुलिस ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया, लेकिन शरीर पर किसी भी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
मृतक की बहन, जो दिल्ली में रहती है, को भी घटना की सूचना देकर सोलन बुलाया गया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए फॉर्म 25, 35-ए और सी भरकर शव को शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और मौत के कारणों की गहन जांच की जा रही है।









