Khabron wala
नाहन शहर में एक कार चालक ने जिला यातायात इकाई में तैनात पुलिस कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज व
मारपीट की है। पुलिस कर्मचारी ने मारपीट का मामला पुलिस थाना सदर में दर्ज करवाया है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में जिला यातायात इकाई नाहन में तैनात आरक्षी गौरव ने शिकायत में बताया कि वह बवेजा पेट्रोल पंप पर अपनी कार में तेल डलवाने गया था। इसी बीच उसके भाई ने फोन कर बताया कि साईं अस्पताल के पास उनकी गाड़ी को एक कार ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंचने पर कार चालक सचिन और उसके साथी हरदीप और तुषार ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की, जिससे उन्हें टांग, हाथ, मुंह और सिर पर चोटें आईं। पुलिस थाना नाहन में इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2), 351(2), 352, 281 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वही पुलिस थाना पुरुवाला क्षेत्र में हुए
एक अन्य हादसे एक मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया। शिकायतकर्ता दीपक तोमर पुत्र भोपाल सिंह निवासी देवीनगर, पांवटा साहिब ने बताया कि बायोवेदा कंपनी के पास एक मोटरसाइकिल गलत दिशा में तेज रफ्तार से आ रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे गलत दिशा में खड़े एक कैंटर के चालक ने बिना देखे अचानक खिड़की खोल दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक खिड़की से टकराकर सड़क पर गिर गया और घायल हो गया। जांच में यह हादसा मोटरसाइकिल चालक मनजीत द्वारा तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाने और कैंटर चालक द्वारा लापरवाही बरतने के कारण होना पाया गया। उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने मामले दर्ज होने की पुष्टि की है।
बॉक्स : शंभूवाला में नेशनल हाईवे पर फिर पलटा अनियंत्रित ट्राला
नाहन : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब कालाअंब नेशनल हाईवे पर बुधवार को शंभुवाला गुरुद्वारे के समीप बजरी से लदा एक ट्राला फिर अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय कोई अन्य वाहन इसकी चपेट में नहीं आया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं, चालक को कोई चोट नहीं आई। हैरानी इस बात की है कि आए दिन हाईवे पर हादसे बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ समय से रेत बजरी से लोड ट्राले हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसे हादसों पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों में इस बात का खौफ बना हुआ है कि ये ट्राले कभी भी अनियंत्रित होकर दूसरे वाहनों या फिर राहगीरों के लिए भी खतरा बन सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इसी नेशनल हाईवे पर कुछ दिन पहले गोशाला के समीप एक तीखे मोड़ पर बजरी से लदा ट्राला पलट गया था। वह ट्राला कालाअंब की ओर जा रहा था और उसका पिछला हिस्सा अनियंत्रित होकर पलट गया था। ये ट्राला भी कालाअंब की ओर जा रहा था, जो अचानक सड़क किनारे पलट गया। स्थानीय लोगों के अनुसार पांवटा-कालाअंब नेशनल हाईवे पर रेत-बजरी से लदे ओवरलोड ट्रालों के खराब होने और दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। खजुरना से नाहन की ओर चढ़ाई वाले हिस्से में ऐसे ट्राले अकसर हांफते नजर आते हैं, जिससे वे बीच सड़क पर रुककर जाम का कारण बन रहे हैं। लगातार हो रहे इन हादसों के चलते राहगीरों और स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है। लोगों का कहना है कि यदि ओवरलोड ट्रालों पर समय रहते सख्ती नहीं की गई, तो इस व्यस्त नेशनल हाईवे पर किसी बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।












