कल सुबह एक महिला पांवटा हॉस्पिटल से रेफर हुई गर्भवती महिला की पहली डिलीवरी थी जिसके परिजनों की डॉक्टर ने बोला आप महिला को नाहन मेडिकल कॉलेज में ले जाओ इसका ऑपरेशन हो सकता है रेफर करने वाली डॉक्टर का नाम शशि ठाकुर था । मरीज का नाम मीनाक्षी उम्र 22 वर्ष जो शिलाई की रहने वाली है।
108 एंबुलेंस ने मरीज को पांवटा अस्पताल से लिया और नाहन को रवाना हो गए नाहन ओर हॉस्पिटल गेट के पास डिलीवरी हो गई जो कि ईएमटी नरेश चौधरी द्वारा करवाई गई जिसमें मेल बेबी का एम्बुलेंस में जन्म हुआ जिसमें पायलट संजय भी था। उसके बाद जचा और बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया ।












