Khabron wala
पांवटा साहिब पिछले काफी समय से पांवटा साहिब में सिलिंडर के अवैध भण्डार प्रयोग व विक्री कि शिकायते प्राप्त हो रही थी शिकायत मिलने के बाद पांवटा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता मामले पांवटा साहिब के इंपेक्टर राजेंदर सिंह ने कर्यवाई करते हुए पिछले एक सप्ताह से लगातार पांवटा साहिबए कुंजा मत्रालियों तथा गोंदपुर में अप्रत्याशित रेड कि गई तथा इस दौरान विभिन्न स्थानों से 24 घरेलु सिलिंडर जब्त किये गए हैए जिनका भंडारण प्रयोग व विक्री
हेतु अवैध रूप से किया जा रहा था। इस दौरान इंपेक्टर राजेंदर सिंह ने कहा कि घरेलू गैस सिलिंडर केवल घरेलू उपयोग के लिए होते हैं जबकि व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अलग सिलिंडर लेना अनिवार्य है। दुकानदारों और होटल संचालकों को चेतावनी दी कि नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपनी दूकान पर कमर्शियल सिलेंडर प्रयोग करे। इंपेक्टर राजेंदर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि रेड के दौरान उन्होंने 24 घरेलू सिलेंडर जब्त किये है व सभी के ऊपर कानूनी कर्यवाई की जाएगी।










