सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन व मल्टी एक्सल यूनियन के टकराव की वजह से सुबह फिर तनाव पैदा होने की खबर है। करीब एक घंटे से दोनों ही धड़ों के समर्थक पुलिस थाना के बाहर एकत्रित होना शुरू हो गए हैं।
खबर यह भी है कि एसपी रोहित मालपानी समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान भी मौके पर पहुंच सकते हैं। बीती रात दोनों गुटों के बीच खूनी झड़प होने से करीब 8 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद एक धड़े ने नेशनल हाईवे को भी जाम कर दिया था। दरअसल एक दवा कंपनी से रात को मल्टी एक्सल यूनियन के ट्राले ने माल का भरान कर लिया। ट्रक ऑपरेटर यूनियन को इसकी भनक लगी तो दोनों ही धड़ों में तनातनी पैदा हो गई।
मौके पर तीन-चार गाडिय़ों के शीशे भी तोड़ दिए गए। साथ ही एक-दूसरे पर डंडों से भी हमला किया गया। सुबह तनाव पैदा होने की वजह यह बताई जा रही है कि ट्रक यूनियन के हमलावरों का जमानत पर रिहा कर दिया गया है। आरोप यह है कि सिरमौर ट्रक यूनियन के दबाव में चुप्पी साधी जा रही है। बहरहाल नेशनल हाईवे को जाम करने का मामला अलग से दर्ज किया जा सकता है। खबर यह भी है कि पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।