(जसवीर सिंह हंस ) गत दिनो से सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन व मल्टी एक्सल यूनियन के बीच चले हुए विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासन ने मिटिंग करवाई थी व दोनो पक्षो मे समझोता करवा दिया था | आज के सदस्यों दवारा के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया गया है व गाड़िया भी भरनी शुरू करदी है आज परमजीत सिंह उफ़ लाबा बाबा की गाड़ी भारी गयी जिसको गत दिवस तय शर्तो के अनुरूप माल ढुलाई का काम मिला है |
वही मल्टी एक्सल ट्राला यूनियन की चेयरमैन हरविंदर कौर का कहना है कि उनकी सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में पूरी आस्था है व कल हुए समझोते का वो सवागत करती है तथा उनकी गाडियों ने सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अधीन काम करना शुरू कर दिया है | वही चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अद्यक्ष सतीश गोयल का कहना है कि उद्योग सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के साथ मिलकर सही तालमेल से काम कर रहे है मल्टी ट्राला एक्सल यूनियन का अब सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन मे शामिल हो गई है ! व गत दिनो हुई लडाई के पुलिस मे दर्ज मुकदमे भी वापिस ले लिए ज़ायेगे ! व मल्टी एक्सल यूनियन कुछ ट्राले भी सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन मे शामिल कर लिए गए है ! इस मोके पर दोनो पक्षो के लोग मोजुद थे
वही इस विषय पर एस.डी.ऍम. पांवटा साहिब एच एस राणा का कहना है कि उन्होंने व DSP प्रमोद चोहान ने ही ये फैसला करवाया है तथा उनकी सलाह पर ही स्थानीय विधायक किरनेश जंग के मोजुदगी में ये समझोता हुआ है | यदि कोई आदमी इस समझोते को न मानकर कोई काम करने की कोशिश करता है व कानून वय्वस्ता ख़राब करने की कोशिश करेगा तो तो उसपर कड़ी क़ानूनी कारेवाही की जाएगी | व गत दिनों हुआ समझोते को ही पुलिस प्रशासन मान्यता देगा |