उपमंडल में गार्बेज प्रबन्धन को लेकर नेहरू युवा केंद्र के साथ एक वर्कशॉप का शुभराम्भ किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता एच0एस0 राणा एसडीएम पांवटा साहिब ने की। वर्कशॉप का आयोजन चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन गोंदपुर में आयोजित किया गया। इस दौरान नगर पालिका ई.ओ व एच0एस0 राणा एसडीएम पांवटा साहिब ने बताया की ये वर्कशॉप दो दिन चलेगी। उन्होंने बताया की इसमें 2 दिन की वर्कशॉप व 21 अगस्त से 28 अगस्त के बीच नगर परिषद शहरी क्षेत्र का डेटा बेसलाइन सर्वे किया जायेगा।
इस आयोजन में लगभग 40-50 स्वय सेंवी हिस्सा लेंगे। इस दौरान पुरे शहर की जानकारी आपके सामने होगी व आपके शहर में कितने घर, कितनी वर्तमान आबादी, कितने किरायेदार, कितने होटल, कितने ढाबे,हे उसके बारे में जानकरी दी जाएगी। इस आयोजन के दौरान एसडीएम एच एस राणा ने अच्छे कामो के लोगो को सम्मानित भी किया इस दौरान सफाई प्रवेशक प्रदीप दीक्षित को शहर में सफाई व्यवस्था बनाने के लिये सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर पालिका की अध्यक्षा कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा , सतीश गोयल अध्यक्ष चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, एनवाईके कोडिनेटर मुकुल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा व लगभग 50एनवाईके वोलिएन्टर ने भाग लिया।