IPSरोहित की कडक़ कार्रवाई : अल्प संख्यक वित्त निगम के उपाध्यक्ष तपेंद्र सैनी का उतरवाया रौब..

पांवटा साहिब  पाठकों को याद होगा, khabronwala  न्यूज नेटवर्क ने खुलासा किया था कि राज्य अल्प संख्यक वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष व कांग्रेसी नेता तपेंद्र सैनी अपने सरकारी वाहन पर ओहदा चमकाने के मकसद से बड़े-बड़े अक्षरों की पद पट्टिका लगाए हुए हैं। साथ ही वीआईपी के स्टीकर चस्पा करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
इस खबर के प्रकाशित होने के बाद आईपीएस रोहित मालपानी ने कड़ा संज्ञान लिया था। सूत्रों के मुताबिक एसपी ने ट्रैफिक पुलिस को सख्त लहजे में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद से लगातार पुलिस कांग्रेसी नेता के वाहन पर नजर रखे हुए थी। सोमवार शाम जब कांग्रेसी नेता सार्वजनिक स्थल पर अपने सरकारी वाहन में मिले तो न केवल मौके पर ही पद पट्टिका को उतारा गया, बल्कि 1500 का  चालान भी हाथ में थमा दिया गया। एसपी रोहित मालपानी ने कार्रवाई की पुष्टि की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!