सराहां के वामन द्वादशी मेले में इस बार नहीं होंगे सीएम के दीदार |

शर्मा आरडी- हाल ही में राज्यस्तरीय हुए सराहां के वामन द्वादशी मेले में जनता को मुख्यमंत्री के दीदार नहीं हो पाएंगे। माना जा रहा था कि इस बार तो अवश्य ही सीएम मेले के समापन अवसर पर शिरकत करेंगे। लेकिन सीएम के सराहां न आने से जनता को मायूसी हाथ लगी है। उनकी जगह कृषि एवं ऊर्जा मंत्री सूजान सिंह पठानिया मेले के समापन अवसर के मुख्यातिथि होंगे। जबकि हर बार की भांति इस बार भी उपायुक्त ही मेले के शुभारंभ की रस्म निभाएंगे।सीएम के न आने से पच्छाद वासियों की सब डिवीजन की उम्मीदों पर भी पानी फिर सकता है।

गौरतलब है कि जिला से राज्यस्तरीय हुए इस मेले में वैसे तो पहले भी सीएम आते ही हैं लेकिन अबकी बार तो मेले का दर्जा बढ़ा है इस पर जनता को पूरा भरोसा था। चुनाव से ऐन पहले हो रहे इस मेले में यदि सीएम आते और पच्छाद सब डिवीजन सहित दूसरी कई सौगातें देते जिसका चुनाव में कांग्रेस को फायदा मिलता।मेले में रहे कम समय के चलते इस बार शायद ही लोगों को पहले जैसा आयोजन मिल पाए। मेले में रियलटी शो के प्रसिद्ध कलाकार शहनाज अख्तर और प्रदेश के प्रसिद्ध गायक एवं पहाड़ी रफी डा कृष्ण लाल सहगल के अलावा कांगड़ा के उभरते टीवी कलाकार कुमार सहिल रंग जमाएगें।मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष वामन द्वादशी मेला, बीसी बडालिया ने बताया कि सरकार ने इस मेले को राज्य स्तरीय का दर्जा दिया है और इसे और आकर्षक बनाने व इसकी प्राचीन गरिमा को भी बनाए रखा जाएगा।

You may also likePosts

मेले में प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक विनोद रांटा, हिमाशी तनवर, कार्तिक शर्मा सहित जिला के उभरते लोक गायक भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।एसडीएम राजगढ़ एवं सदस्य सचिव मेला समिति एसडी नेगी ने बताया कि मेले का शुभारंभ 3 सितंबर को उपायुक्त सिरमौर प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना और शोभा यात्रा के साथ करेंगे। मुख्य अतिथि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी उदघाटन करेंगे।उन्होने बताया कि मेले के समापन समारोह के अवसर पर कृषि एवं ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें। जो यहां आयोजित विशाल दंगल का दोपहर दो बजे विघिवत शुभारंभ किया करेंगे। उन्होने बताया कि मेले में आए लोगों की सुविधा के लिए सूचना केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।उन्होने बताया कि मेले में स्वयं सहायता समूहो द्वारा पहाड़ी व्यंजन पर आधारित स्टॉल भी लगाया जाएगा जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!