कोटखाई मर्डर केस में एक आरोपी सूरज की हत्या के मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी कर्मियों को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। सीबीआई की गिरफ्त में एक एक आईजी और एक डीएसपी समेत कुल आठ कर्मचारी हैं और वे सात दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। लेकिन इनमें से तीन कर्मचारी पहले से ही संस्पेंड चल रहे हैं। ऐसे में अब दो वरिष्ठ पुलिस अफसर और तीन निचले स्तर के कर्मचारी निलंबित किए गए हैं।
गिरफ्तारी के 48 घंटा पूरा होने के बाद सरकार ने उठाया कदम
उल्लेखनीय है कि आज शाम उनकी गिरफ्तारी के 48 घंटे पूरा होने के बाद सरकार को आज इनके निलंबन का कदम उठाना पड़ा। गृह विभाग ने आज आईजी जहूर जैदी और डीएसपी मनोज जोशी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। वहीं, पुलिस विभाग ने बाकी तीन निचले स्तर के कर्मचारियों के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। वैसे भी 48 घंटे से अधिक समय तक जेल में रहने पर कर्मचारी और अधिकारी स्वतः निलंबित समझे जाते हैं। लेकिन सरकार को अपनी प्रक्रिया पूरी करनी होती है और आज तय समय बीतने के बाद सरकार ने अपनी कार्रवाई की। गौर हो कि तीन पुलिस कर्मचारियों ने कोटखाई थाने में सूरज की मौत के मामले पर कार्रवाई करते वक्त निलंबित किया था।