शर्मा आरडी- विद्युत लाईन को रिपेयर करते समय शुक्रवार को एक लाईन मेन करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। विद्युत बोर्ड की लापरवाही ने लाईन मेन को मौत के मुहाने पर पहुंचा दिया है। गंभीर हालत में लाईन मेन अनंत राम को सोलन हस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
सिरमौर जिला के सराहां उपमंडल में पड़ने वाले घिन्नीघाड क्षेत्र में सामने आई इस घटना ने बोर्ड की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है। अनंत राम ठाकुरद्वारा सेक्शन के शल्यार गांव में विद्युत लाइन की रिपेयर करने बिजली के खम्बे पर चढ़ा ही था कि उसे करंट का झटका कुछ इस कदर लगा कि वह धड़ाम से जमीन पर गिर गया। हादसे में उसकी बाजू बूरी तरह झुलस गई साथ ही कमर में अंदरूनी चोटें आई हैं।
बिजली के खम्बे पर चढ़ने से पहले आमतौर पर कंट्रोल रूम से शटडाउन लिया जाता है यहां भी अनंत राम ने पूरी प्रक्रिया को अपनाया लेकिन हैरानी यह है कि बोर्ड कर्मियों ने बिना शटडाउन किए उसे सूचित कर दिया कि विद्युत सप्लाई काट दी गई है। इस आशय का संदेश पाते ही अनंत राम खम्बे पर चढ़ गया। और करंट लगने से मौत के मुहाने पर पहुंच गया। एक्सईन जेसी नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बताया कि मामला गम्भीर है जिसकी जांच की जाएगी। फिलहाल लाइनमैन को उपचार के लिए सोलन भर्ती किया गया है।