हिमाचल कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के बीते कल दिल्ली पहुंचने के बाद व सीएम वीरभद्र सिंह के विरोधियों के लामबंद्ध होने के साथ ही पार्टी की गतिविधियां उफान पर है। एक तरफ यहां दिल्ली में वीरभद्र विरोधी खेमा मोर्चे पर पूरी तरह से तैनात हो चुका है, वहीं पार्टी हाईकमान के बुलावे पर सीएम वीरभद्र सिंह भी दिल्ली के लिए निकलने वाले हैं।
वे साढ़े चार बजे के करीब पांवटा साहिब से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। वीरभद्र सिंह अपने दो दिवसीय प्रवास पर सिरमौर के दूरदराज रोहनाट में थे। उन्होंने रोहनाट में चल रही जनसभा को जल्द बाजी में निपटाया और ग्रेट खली के गांव नैनीधार के लिए निकल पड़े। जाहिर है कि आज शाम को उन्हें पांवटा में रुकना था लेकिन इसी बीच पार्टी हाईकमान का बुलावा आ गया। जिसके चलते उन्हें साढ़े चार बजे के लिए रवाना होना है।