शिलाई विधायक बलदेव तोमर की जनसम्पर्क पद यात्रा ग्राम पंचायत अजरोली पहुची । विधायक बलदेव तोमर ने ग्राम बिन्दोली में एक जनसभा को सम्भोधित किया । उन्होंने अपने सम्भोधन में केद्र सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओ को विस्तार से बताई । शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हूए कहा कि हिमाचल कि एक मात्र ऐसी कांग्रेस सरकार है जिसके अधिकारी जेल में है और सरकार खुद बेल पर है । प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है । मुख्यमत्री बिना किसी योजना के और बजट के घोषणाए किए जा रहे है । शिलाई की जनता कांग्रेस के झूट को पहचान चुकी है जिस कारण पुरे क्षेत्र से लोग कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे है ।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की मुश्किलें कम होती नही दिखाई दे रही लगातार कांग्रेस को छोड़ने की सिलसिला जारी है । आज फिर कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा अब 18 परिवारो ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा जिसमे 3 परिवार ग्राम पंचायत बेला बश्वा के ग्राम बागना से पूर्व उप प्रधान अमर सिंह व् सूरत सिंह और बश्वा से नरेश ने परिवार सहित कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा और ग्राम पंचायत अजरोली के बिन्दोली से 15 परिवारो ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामा । जिसमे कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता बन्सी राम सिंगटा,सन्त राम पनाइक, कल्याण सिंह, कुंदन सिंह, सुन्दर सिंह, बाबू राम जिन्टा, सन्त राम, तेलु राम,सीता राम, लायक राम, कुसा राम, सही राम, गोपाल राणा व् हिरा सिंह आदि ने परिवार सहित भाजपा का दामन थामा। इसके साथ महिला मण्डल हरिजन बस्ती पुईनाडी ने भी शिलाई विधायक बलदेव तोमर को अपने समर्थन का ऐलान किया शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने सभी का भाजपा में स्वागत किया और समस्त महिला मण्डल का धन्यवाद किया ।
इस दौरान शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने साझा प्रांगण बिन्दोली 3 लाख रु०, महिला मण्डल भवन हरिजन बस्ती बिन्दोली 2 लाख रु० व् खेल मैदान बिन्दोली के लिए 2 लाख रु० की घोषणा की ।
इस दौरान केदार सिंह, गंगा राम सिंगटा, सुरेन्द्र राणा, मान सिंह सिंगटा, मिया मोहर सिंह, नरेद्र सिंगटा, रमेश चौहान, रूप सिंह, कल्याण सिंह तोमर, देवेन्द्र सिंह तोमर , सुरेश पोजटा, गुमान सिंह पोजटा, नरेश , प्रताप इन्द्र सिंह तोमर अर्जुन आदि सेकड़ो कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे