(जसवीर सिंह हंस ) उपमंडल पांवटा साहिब में चल रही तीन दिवसीय हाकी प्रतियोगिता में आज नाहन के समाजसेवी जय चन्द चौहान ने बतोर मुख्यातिथि शिरकत की । इस दौरान समाजसेवी जय चन्द चौहान ने अपने संबोधन में कहा की इस तरह के प्रतियोगिता से जहां खेल को बड़ावा मिलता है वही छूपी हुई प्रतिभा भी सामने आती है। उन्होंने युवाओं से आवहान किया की नशे से दूर रहे । नशा युवा पिढ़ी को दिमक की तरह अंदर ही अंदर खोखला करता है। सभी को नशे को खत्म करने के लिये आगे आना चाहिए |

आज नाहन विधानसभा से निर्द्लिये प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके पी.डब्लू.डी से रिटायर हुए अधिकारी जय चन्द चौहान को युवाओ का भी भरपूर समर्थन मिला | गत दिनों नाहन विधानसभा के शम्भुवाला के गाव मालोवाला में एक सभा का आयोजन किया गया था जिसमे पी.डब्लू.डी से रिटायर हुए अधिकारी जय चन्द चौहान ने विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा की थी उनका कहना है कि वे निर्द्लिये ही चुनाव लड़ेंगे | विधानसभा के लोगो ने भी उनको भरपूर समर्थन देने की बात की है | वही आने वालो दिनों में वे विधानसभा का दोरा करेंगे व अलग अलग जगह रैली व जनसभा कर चुनाव प्रचार तेज करेंगे | जय चन्द चौहान ने कहा कि वो राजीव बिंदल की तरह बाहर के आदमी नहीं है व स्थानीय लोगो के साथ पले बढे है व स्थानीय लोगो के साथ हर सुख दुःख में शामिल रहे है व सामाजिक कार्यो में उन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है |
उन्होंने राजीव बिंदल पर निशाना साधते हुए कहा था की वो केवल ड्रामेबाजी करते है 5 साल उन्होंने नाहन की जनता का केवल बेफकूफ ही बनाया है वे नाहन में कोई विकास नहीं करवा सके बस भाषण और धरनों से ही काम चलाते रहे | वही कांग्रेसी भी सरकार होने के बावजूद टिकट के लिए भागते रहे है व कोई भी विकास कार्य करवाने में असफल साबित हुए है | नाहन के लोग पानी सडको बिजली की समस्या से जूझते रहे परन्तु भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टिया विकास कार्य करवाने में असफल साबित हुई है इसलिए लोगो की समस्याओ को दूर करने के लिए वो इस राजनीती में आकर इस कामो को प्राथमिकता से करवायेगे |












