शिलाई में पूर्व BDC चेयरमेन बंसी राम चौहान समेत 25 परिवारो ने छोड़ी कांग्रेस

 

शिलाई विधायक बलदेव तोमर की जनसम्पर्क यात्रा ग्रामपंचायत कांडो भटनोल पहुची । विधायक बलदेव तोमर और भाजपा कार्यकर्ताओ का गर्म जोशी से स्वागत किया । विधायक तोमर ने भटनोल में जनसभा को भी सम्भोधित किया । उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओ को विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है । आज प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नही है । प्रदेश का विकास कार्य ठप पड़ा हुवा है । उन्होंने कहा कि आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र 4 राष्ट्रीय राजमार्ग है जो की भाजपा सरकार की ही देन है । कांग्रेस 60 साल में एक भी राष्ट्रीय राजमार्ग नही दे पाए ।

You may also likePosts

आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव सड़क सुविधा से जुड़ रहा है वो सब भाजपा सरकार के कारण ही हो रहा है । उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हर गाँव को सड़क से जोड़ना है परन्तु वो कांग्रेस को रास नही आता और सड़क बनवाने में कोई न कोई रुकावट खड़ी कर देते है । अब शिलाई की जान चुकी है कि कौन विकास करवा सकता है जिस कारण लागातार लोग कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे ।
जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे शिलाई कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब कांडों भटनोल पंचायत में पूर्व ब्लॉक समिति अध्यक्ष शिलाई बंसी राम चौहान समेत 25 परिवारो ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा ।

शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। भाजपा में शामिल परिवारो के मुख्या इस प्रकार है भटनोल से पूर्व प्रधान भटनोल टिकम सिंह, सुन्दर सिंह, बहादुर सिंह चौहान, डक्कर से नेन सिंह, हिरा सिंह, राजेन्द्र चौहान, बलबीर चौहान, विजय सिंह, कल्याण सिंह, जाती राम वर्मा, कमलेश वर्मा, रेलू राम, कवर सिंह, नता राम, कुंदन सिंह, इन्दर सिंह, बहादुर सिंह वर्मा और दुधवाणी से सूरत सिंह ढिमेदार, गोपाल सिंह, लायक राम, तुलसी राम, टिकम सिंह व् प्रदीप सिंह आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।भाजपा में शामिल होते ही उन्होंने पूर्व विधायक पर हमला बोला और कहा कि पूर्व विधायक पर अधूरे कामो का उद्धगाटन का शोक चड़ा हुवा है । कांडो भटनोल में भी उन्होंने अधूरी पानी की योजना का उद्धगाटन किया और लोग आज भी पानी के लिए तरस रहे है ।
इस दौरान सोभा राम चौहान, गंगा राम सिंगटा, सुरेन्द्र राणा,रजनीश प्रधान, जालम सिंह, केदार सिंह,प्रताप ठाकुर,रमेश प्रधान, रुलदु राम वर्मा, प्रेम चौहान, राजेंद्र,विजय सिंह, हिरदा राम पुंडीर, खेवटा राम, मुंशी राम पुंडीर, मोहर सिंह, बलदेव तोमर, अरविन्द चौहान, बसन्त सिंह,अतर राणा, रामानन्द चौहान, अमर सिंह वर्मा, बली राम, रंगी लाल पुंडीर अर्जुन कपूर, रमेश,खतर सिंह ,जगदीश शर्मा व् नेन सिंह वर्मा आदि सेकड़ो लोग साथ मौजूद थे ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!