गत दिनों स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने संस्था का गठन कर पांवटा विकास मंत्र नाम दिया है जो कि पूर्ण रूपेण गैर राजनैतिक संस्था होगी। जिसका किसी भी पार्टी से किसी प्रकार का समन्वय नही होगा। यह संस्था सिर्फ और सिर्फ सामजिक कार्यो व पांवटा के विकास के लिये तत्पर रहेगी।
जैसा कि रामलाल शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि उन्होने अपनी कार्यकारिणी का गठन कर दिया है जिसमें सुनील चौधरी को उप प्रधान व सुभाष धीमान को सचिव पद की जिम्मेवारी सौपी गयी है तथा अतर ठाकुर को कोषाध्यक्ष व रिषी शर्मा , अनुराग भंडारी,प्रवीन मेहता को संयुक्त सचिव बनाया है। बैठक में रामलाल शर्मा ने घोषणा की कि उन्होने एक अन्य संस्था के संयोजक पद से लोनिवि के विश्राम ग्रह में दर्जनों लोगों की उपस्थिति में इस्तीफा दे दिया है।
बताते चले कि राम लाल शर्मा हाटी समुदाय से ताल्लुख रखने वाले व्यिक्तत्व है अभी हाल ही में वे आम जनता जनार्दन के आशीर्वाद से ही बद्रीपुर पंचायत के प्रधान बने और अपनी पंचायत के लोगों की सेवा कर रहे है और अब वे पांवटा विकास मंच के माध्यम से आम जन मानस की सेवा के लिये तत्पर हो गये है।