(जसवीर सिंह हंस ) मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आज एक दिवसीय पांवटा साहिब प्रवास हुआ | मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आज एक दिवसीय पांवटा साहिब प्रवास स्थानीय विधायक किरनेश जंग के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। जनसभा के दौरान जब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विधायक को दुख-सुख का साथी बताया, तो किरनेश जंग भावुक हो गए व मंच से ही उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। जनसभा में मंच से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्थानीय विधायक किरनेश जंग की तारीफों के खूब पुल बांधे।
उन्होंने कहा कि संकट के समय में भी किरनेश जंग उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। लिहाजा वह चाहते हैं कि किरनेश जंग एक बार पुनः पांवटा साहिब का नेतृत्व करें। राज्य के मुखिया के मुंह से ये शब्द सुनते ही किरनेश जंग भावुक हो गए। फिर क्या था पंडाल में बैठी हजारों की तादाद ने किरनेश जंग के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि किरनेश जंग की हर मांग को उन्होंने पूरा किया है। लिहाजा जनता भी किरनेश का सहयोग करें।
। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक किरनेश जंग की तारीफों के खूब पुल बांधे। उन्होंने कहा कि किरनेश जंग फ्रिडम फाईटर परिवार व देश भक्त है और वह अगली बार भी पांवटा साहिब की अगुवाई करें।इस मौके पर किरनेश जंग ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पांवटा साहिब की हर मांग को पूरा किया है। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री ने पांवटा साहिब में चहुंमुखी विकास किया है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के नेता झूठ बोलने में माहिर है।
सीएम ने कहा कि जवानी में कदम इधर उधर हो जाते है, लेकिन अब इनके कदम मजबूत है। मुख्यमंत्री ने विधायक किरनेश जंग की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि टिकट के लिए जो फार्मूला पांवटा साहिब में लगेगा, वह पूरे हिमाचल में होगा । साथ ही कहा कि जनता हमारी ताकत है और जिसके उपर जनता का आशीर्वाद है, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विधायक किरनेश जंग की मांग पर रामलीला मैदान व यमुना घाट के लिए 20 लाख रूपये की घोषणा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने करोड़ों रूपये की पांच योजना के उद्घाटन व शिलान्यास किए।