घर-घर अलख जगाओ भाईयो -पात्र लोगों के वोट बनाओ भाईयों – द ग्रेट खली

You may also likePosts

घर-घर अलख जगाओ भाईयो -पात्र लोगों के वोट बनाओ भाईयों “  का नारा डब्लयूडब्लसयूएफ के अर्न्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेसलर श्री दलीप सिंह राणा ऊर्फ द ग्रेट खली ने आज नाहन के राजकीय कन्या  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मे बच्चों को संदेश के रूप में दिया । स्कूल के  विद्यार्थी  द ग्रेट खली को अपने मध्य पाकर  और उनका संदेश सुनने के लिए काफी उत्साहित देखे गए ।
    उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर द्वारा जिला में स्वीप अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए द ग्रेट खली  को प्रमुख प्रचारक अर्थात आइकन के रूप में मनोनित किया गया है ताकि द ग्रेट खली के माध्यम से जिला में नए मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित हो सके ।
अपने संबोधन में द ग्रेट खली ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि सिरमौर जिला एवं प्रदेश में जिन युवाओं ने  पहली जनवरी 2017 को 18 वर्ष अथवा इससे अधिक  आयु पूर्ण कर  ली है ऐसे सभी युवा 30 सितंबर तक अपने नाम का पंजीकरण मतदाता सूची में अवश्य करवाऐं ।
उन्होने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं  द्वारा सरकार का गठन किया जाता है और सभी  मतदाताओं का राष्ट्र के प्रति कर्तव्य बन जाता है कि वह चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र के ढांचे को सुदृढ़ करने में अपना योगदान देना चाहिए ।
विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के टिप्स देते हुए द ग्रेट खली ने कहा कि विद्यार्थियो को अपने जीवन का एक ही लक्ष्य रखना चाहिए बार बार लक्ष्य के बदलने से सफलता हासिल नहीं होती है । उन्होने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में  तीन नियमों परिश्रम, अनुशासन और ईमानदारी का पालन करना चाहिए तभी मंजिले साकार होती है ।  उन्होने कहा कि परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक लेना ज्यादा महत्व नहीं रखता । उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को  पाठशालाओं में सुसंस्कारित बनना सबसे अनिवार्य है ताकि बच्चों में अपने माता-पिता, गुरूजन और समाज के सभी लोगों के प्रति आदरभाव की भावना होना बहुत महत्व रखता है ।
इससे पहले उपायुक्त सिरमौर श्री बीसी बडालिया ने द ग्रेट खली का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिरमौर जिला में स्वीप कार्यक्रम प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा रहा है जिसके तहत नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है । उन्होने स्वीप अभियान में  अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए द ग्रेट खली का आभार व्यक्त किया और कहा कि द ग्रेट खली एक महान शखसियत है जिन्होने विश्व में एक अलग  पहचान बनाई है । उन्होने कहा कि द ग्रेट खली का संदेश  जिला के युवाओं को प्रेरित करने के लिए काफी सार्थक सिद्ध होगा ।
इस अवसर पर एसडीएम नाहन कृतिका कुल्हारी, तहसीलदार निर्वाचन श्रवन नेगी , प्रधानाचार्य बिन्दू बडालिया सहित,  एसएमसी के प्रधान प्रताप रावत सहित दोनो स्कूल के शिक्षक व सैंकड़ों की तादाद में बच्चे उपस्थित थे ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!