शिलाई विधानसभा में भाजपा ने चुनाव का बिगुल बजा दिया। भारतीय जनता पार्टी ने आज भाजपा शिलाई मण्डल के मुख्य द्वार सतौन में चुनाव कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मण्डल के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर हिमाचल प्रदेश में अपनी सरकार बनाने व शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का विधायक बनाने का संकल्प किया। इस मौके पर भाजपा शिलाई मण्डल ने आगामी दिनों में अपने किए जाने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण किया ।
सभी 97 पोलिंग बूथ के सम्बंधित कार्यकर्ता घर-घर जाकर हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैकने के लिए आग्रह करेगें और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का आग्रह करेगें। । इस मौके पर बोलते हुए शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि 2017 का चुनाव अधर्म के खिलाफ लड़ा जाऐगा और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ लड़ा जाऐगा। इसी दौरान ग्राम पंचायत पोका के 4 परिवारो ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा ।भाजपा में शामिल परिवारो में ज्ञान सिंह, कंठी राम , सतीश कुमार, राजेन्द्र सिंह ने पुरे परिवार सहित कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा का दामन थामा ।
शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने सभी का भाजपा में स्वागत किया । इस मोके पर मण्डल अध्यक्ष सोभा राम, जिला महामन्त्री सुनील कपूर, सतौन पंचायत प्रधान रजनीश चौहान, प्रेम चौहान, सतीश चौहान, सतीश शर्मा, खजान सिंह चौहान, मदन सिंह तोमर,इंद्र सिंह, दिनेश चौहान, विशाल चौहान विजय कुमार व् रमेश चौहान आदि कहि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।