हिमाचलः पीएम मोदी बिलासपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद

(जसवीर सिंह हंस ) एम्स का शिलान्यास करने मंगलवार को बिलासपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में भाजपा के चुनावी शंखनाद का शुभारंभ करेंगे। मिशन 50 प्लस का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा ने रैली के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करीब एक हफ्ते से बिलासपुर में ही डटे हैं। चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत प्रदेश भाजपा के बड़े नेता रैली को सफल बनाने के लिए दिनरात एक किए हुए हैं। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री की रैली में भाजपा ने एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है।

नड्डा और गहलोत में लंबी मंत्रणा

You may also likePosts

हिमाचल के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर के परिधि गृह में लंबे  समय तक वार्ता की। रैली के संबध में तो चर्चा हुई ही, साथ आने वाले दिनों में हिमाचल के चुनाव पर भी चर्चा हुई। इसके बाद दोनों मंत्री और पार्टी के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय, रैली के प्रभारी विधायक रणधीर शर्मा व प्रदेश भाजपा सचिव व रैली के सह प्रभारी त्रिलोक जम्बाल भी साथ रहे। इन सभी नेताओं ने सभी रूटों से लेकर रैली स्थल और इनडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया और फिर सभास्थल तक गए और वहां का जायजा लिया।

पूरा बिलासपुर हो गया मोदीमय

नरेंद्र मोदी के चर्चे हर बिलासपुरवासी की जुबान पर है यानी कहा जा सकता है कि पूरा बिलासपुर मोदीमय हो गया है। बिलासपुर में सुबह सात बजे से ही रैली के प्रभारी विधायक रणधीर शर्मा टीम से फीडबैक लेने में लगे हुए थे। मैदान कमेटी में जिन भी युवाओं की ड्यूटी लगी थी वे सुबह छह बजे ही वहां पहुंच गए थे। पैदल घूमकर नड्डा ने दिया लोगों को निमंत्रण बिलासपुर की मेन मार्केट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने साथियों सहित पैदल चल कर सभी दुकानदारों को रैली में आने का निमंत्रण दिया। उनके साथ पूर्व  सांसद सुरेश चंदेल और पार्टी केअन्य वरिष्ठ नेता भी थे। जेपी नड्डा का हर दुकानदार ने गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि एम्स बिलासपुर की शान है और वह मोदी का आभार करने के लिए अवश्य आएंगे।

बिलासपुर में वनवे रहेगा मार्ग

उपायुक्त बिलासपुर ऋग्वेद ठाकुर ने भारतीय मोटर वाहन अधिनियम 115 धारा 1988 के अंतर्गत अधिसूचना जारी की है कि प्रधानमंत्री के लुहणू कार्यक्रम के मद्देनजर लोगों की सुविधा के लिए गुरुद्वारा चौक से लुहणू मैदान वाया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला बिलासपुर मार्ग वनवे रहेगा। वाहनों की वापसी के लिए लुहणू मैदान से गुरुद्वारा चौक वाया सैनी गैस एजेंसी मार्ग को भी वनवे किया गया है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और मंगलवार प्रधानंमत्री के कार्यक्रम के बाद तक लागू रहेंगे।

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!