आज शिलाई में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूर्व विधायक हर्षवर्धन का पुतला जलाया और पुर्व शिलाई बाजार में विरोध प्रदर्शन किया । युवा मोर्चा ने पूर्व विधायक को चेतावनी दी की वो अपनी गन्दी राजनीति करने से बाज आए । वरना हर गाँव में उनका विरोध किया जाएगा । युवा मोर्चा ने कहा कि पूर्व विधायक बताए की उन्होंने 20 साल में क्यों नेडा की सड़क नही बनाई? अपने 20 साल के कार्यकाल में एक बार भी सड़क को प्राथमिकता में नही डाला ।
क्यों पूर्व विधायक ने आंध्रा सड़क के काम को रुकवाया? क्यों पहले नेडा को रुकवाया? आज जब शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने सड़क को विधायक प्राथमिकता में डाला तो अपना श्रेय लेने के चक्कर टेंडर होने से पहले ऐसा ढोंग किया जा रहा है । पूर्व विधायक बताए अगर वो सड़क बनाने के पक्ष में थे तो सड़क बनाने की मंजूरी दिलवाते न की लोगो को ठगने का काम करते । पूर्व विधायक को युवा मोर्चा ने आखरी चेतावनी दी की वो अपनी हरकतों से बाज आ जाए वरना अंजाम भुगतने को तयार रहे । आने वाले चुनाव में शिलाई की जनता जबाब देगी ।
इस दौरान युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, महामंत्री अनिल चौहान, विक्रम नेगी, रतन भुट्टो,अर्जुन नेगी , संजीव ठुन्डू ,राकेश ,बलबीर ठाकुर, संजू बिरसांटा, प्रताप जस्ता यशपाल, कवर सिंह ,सूरत चौहान ,सोहन तोमर ,कुलदीप राणा सतपाल ,मदन सिंह ,कमलेश नेगी ,नरेंदर तोमर ,राजेंदर तोमर, विनोद तोमर व् पंकज वर्मा आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।