विस चुनाव से पूर्व ग्राम पंचायत पीपली वाला की मस्जिद में कथित बम ब्लास्ट करने जैसी घिनौनी हरकत से मानवता को शर्मसार कर दिया है। हांलाकि पुलिस मामले की बारीकी से जाँच कर रही है परन्तु चुनाव से ठीक पहले मज़ीद मे कथित बम ब्लास्ट जैसी वारदात को अंजाम देने वालो का मकशद शायद यही है की हिन्दू और मुस्लिम को आपस में लड़ा कर अपना उल्लू सीधा किया जा सके। अतः पुलिस को इसकी तेह में जाकर इसके राजनैतिक रंग का भी पर्दाफाश करना होगा।
सूत्रों के मुताबिक आज रात ग्राम पंचायत पीपली वाला मस्जिद के अंदर किसी ने बम रखा जो 2:00 बजे करीब जोरदार धमाके के साथ फट गया जिससे मस्जिद का कोई बड़ा हिस्सा छतिग्रस्त नहीं हुआ परन्तु मस्जिद की खिड़की वगैरा इस धमाके से चूर चूर होगई। ग्राम पंचायत पीपली वालों के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसमें भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर मस्जिद का जायजा अभी भी ले रही है।
इस घटना का मौका मुआइना करने हेतु भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्वा विधायक मोके पर मौजूद है। श्री चौधरी ने इस घटना की कड़ी निंदा करने हुए मामले की गहन जाँच की मांग की है। बताया जा रहा है कि मौजूदा विधायक किरनेश जंग भी पहुंच चुके हैं।
इधर पुलिस प्रशासन ने भी इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि शरारती तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी हो। एस डी एम ने अपील की है लोग आपस में सौहार्द कायम रखे इस मामले को ज़ादा तूल न दें और पुलिस को जाँच में पूरा सहयोग कर सच सामने आने दें।