दशहरा पर्व की धांधली पर विभाग के निदेशक दिनेश मल्होत्रा ने लिया कड़ा एक्शन ,दशहरा पर्व पर विजिलैंस की पड़ी पैनी नजर , दशहरा कमेटी ने रिश्तेदार को बेच डाली थी उत्सव की सांस्कृतिक संध्याएं
(धनेश गौतम ) अंतरराष्ट्रीय दशहरा पर्व में दशहरा कमेटी के साथ सांठ-गांठ कर धांधली करने वाले सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई होगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया है और शीघ्र उक्त अधिकारी सस्पैंड होगा। उधर, दशहरा कमेटी के जिस अधिकारी ने उक्त अधिकारी के साथ सांठ-गांठ की है उस पर विजिलैंस विभाग की पैनी नजर पड़ गई है।
मामले के उजागर होने के बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक दिनेश मल्होत्रा ने बताया है कि उक्त अधिकारी पर फौरी एक्शन होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की धांधली किसी भी तरह से बरदाशत नहीं की जाएगी। इसके बाद कथित सांठ-गांठ कर्ताओं में हड़कंप मच गया है। गौर रहे कि दशहरा कमेटी पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने एक रिश्तेदार से सांठ-गांठ करके जो सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अधिकारी हैं को दशहरा पर्व की सांस्कृतिक संध्याएं बेच डाली थी।
कलाकारों के यह आरोप है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कार्यरत एक अधिकारी हिमाचल के हर मेलों में इस तरह से स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रमों व मंच को हाईजैक कर लेता है और उसके बाद उक्त अधिकारी भी अपने-अपने चहेते कलाकार को मंच पर कार्यक्रम देने बुलाता है जो उसे कमीश्र देता है। आरोप यह भी है कि कलाकारों को मिलने वाले धन में से 20-30 प्रतिशत उक्त अधिकारी लेता है। यही नहीं उक्त अधिकारी पर कलाकार पहले मंडी में मामला भी दर्ज कर चुके हैं। बाबजूद इसके दशहरा कमेटी ने उक्त अधिकारी को शिमला से छ़ुट्टी करके बुलाया और सांस्कृतिक संध्याएं उसके हबाले कर डाली और फिर हिमाचली कलाकारों का शोषण शुरू हुआ और चहेते कलाकारों को मंच प्रदान करवाया गया।
कुल्लू दशहरा में भी उक्त अधिकारी ने प्रशासन के साथ सांठ-गांठ करके लालचंद पार्थी कलाकेंद्र को हाईजैक कर दिया था और अपने कार्य को अंजाम दिया। हिमाचली लोकगायक लीलाधर चौहान सहित कई कलाकारों ने यह आरोप लगाए हैं। हैरानी इस बात की भी है कि उक्त कलाकारों ने इसकी शिकायत दशहरा कमेटी के अध्यक्ष को उत्सव के दौरान ही दी थी लेकिन उस वक्त इस मामले पर गौर फरमाया होता तो यह नौवत न आती। यही नहीं हिमाचल के मेलों में पहले भी इस तरह के मामले सामने आए थे और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने वाकायदा दशहरा कमेटी को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया था कि उक्त अधिकारी को इस तरह का काम व मंच प्रदान न करवाया जाए लेकिन विभाग के इस पत्र को भी दशहरा कमेटी ने नजर अंदाज कर डाला और जन संपर्क विभाग के अधिकारी को कलाकारों के चयन के लिए बुलाया।
इस प्रकरण के बाद दशहरा कमेटी पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं और धीरे-धीरे सारी धांधलियां बाहर आना शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों ने विजिलैंस विभाग को भी इसकी शिकायत भेजी है और दशहरा कमेटी में बैठे अधिकारियों की जांच की मांग उठाई है। उधर, प्रदेश के लोक गायक कलाकारों ने मामला उजागर होने के बाद मीडिया की प्रशंसा की है और अब अन्य कलाकार भी खुलकर बोलने के लिए सामने आने लगे है। बहरहाल रिश्तेदारों से सांठ-गांठ दशहरा कमेटी को मंहगी पडऩे लगी है।
यह अधिकारी कलाकारों का शोषण कर रहा था और दशहरा कमेटी ने किस काबलियत के आधार पर उक्त एपीआरओ को कलाकारों के चयन का ठेका दिया : लीलाधर चौहान हिमाचली लोक गायक
उक्त अधिकारी के खिलाफ मामला सामने आया है और विभाग तुरंत एक्शन ले रहा है : दिनेश मल्होत्रा निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग