बीजेपी किसी भी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहती है, इसलिए प्रत्याशियों के नाम जगजाहिर करने से पहले ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने दो टूक कहा है। सत्ती ने साफ किया है कि प्रत्याशियों के चयन के बाद बगावत किसी सूरत बर्दाश्त नहीं होगी।सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि इस बार जो भी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ बगावत करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इतना ही नहीं आगामी लोकसभा चुनाव तक उसे पार्टी में नहीं लिया जाएगा।
प्रत्याशियों के ऐलान से पहले बीजेपी ने गाइडलाइन तय की है | नयनादेवी के विश्राम गृह में आयोजित बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक के बाद सतपाल सत्ती ने कहा कि आज की बैठक में विधानसभा चुनावों के लिए कुछ टिकटों पर मंथन किया गया और बाकी पर आगामी बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा। इसके उपरांत सभी नेता माता नयनादेवी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंदिर के लिए रवाना हो गए। इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती कर रहे थे और उनके साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे भी इस बैठक में शामिल हैं। गौर रहे कि उम्मीदवारों के नाम फाइनल होने के बाद लिस्ट केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजी जाएगी। इस लिस्ट में हर विधानसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदारों के नाम शामिल होंगे, जिन पर अंतिम मुहर संसदीय बोर्ड ही लगाएगा। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी की परंपरा है कि चुनाव समिति की एक लिस्ट औपचारिक रूप से हाईकमान को भेजी जाती है, जिसमें बीजेपी का पूरा नेतृत्व मौजूद रहता है कि कौन उम्मीदवार होगा उस पर लंबी चर्चा की जाएगी।